एटा । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश सिंह यादव ने यह जानकारी बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एटा द्वारा मॉटीकला बोर्ड, एटा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुम्भकारों/कार्यरत कारीगरों को टूल्स किट का वितरण किया जाने के उद्देश्य से परम्परागत कारीगरों, शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी, प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यर्थी, एवं स्वतः रोजगार में रूचि रखने वाली परम्परागत परिवार की महिलायें को वरीयता दी जायेगी।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय दिवस में फार्म प्राप्त कर अपना फार्म भरकर कार्यालय में दिनांक 30 दिसम्बर 2021 तक जमा कर सकते हैं। फार्म के साथ शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र साथ कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 82 अरूणा नगर एटा में जमा करायें।