एटा (सू0वि0)। विकास खण्ड शीतलपुर, एटा के ग्राम नगला धनी में 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने हेतु पिछले तीन दिनोें से प्राइमरी पाठशाला में कोराना वैक्सीन का कैम्प लगाया जा रहा है। जिसमें अधिकांश महिलायें वैक्सीन लगवाने के लिये आगे आ रही है। वैक्सीन के प्रति महिलाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। महिलायें हाथों में वैक्सीन का कार्ड लेकर फोटो खिचाती नजर आ रही है तथा गाॅव की अन्य महिलाओं को भी टीका लगवाने के लिये जागरूक कर रही है।
नगला धनी में टीकाकरण का कार्य महिला बी0एच0डब्ल्यू0 धनदेवी रजिस्ट्रेशन का कार्य सी0एच0ओ0 बरखा द्वारा किया गया। टीकाकरण के लिये लाभार्थियों को बुलाने का कार्य आशा श्रीमती राजनश्री, श्रीमती संतोषी देवी, ए0बी0डी0 सत्येन्द्र सिंह यादव तथा आँगनबाड़ी श्रीमती मिथलेश, श्रीमती नीरज द्वारा किया गया। निरीक्षण श्रीमती डा0 नीतू कुमारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खड़ौआ द्वारा गया। न0 धनी के अतिरिक्त डा0 नीतू कुमारी ने अन्य कोविड सेन्टरों का भी निरीक्षण किया। टीकाकरण कार्य में नगला धनी की प्रधान श्रीमती संध्या एवं उनके पति श्री सतीश यादव द्वारा सहयोग किया गया।
