एटा  (सू0वि0)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अवरिन्द कुमार गर्ग ने अवगत कराया है कि जनपद एटा में कोविड-19 के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जनसामान्य को बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर एटा 05742-234320, 05742-234327 एवं सी0एम0ओ0 कन्ट्रोल रूम 05742-233174 संचालित हैं। उक्त कन्ट्रोल रूम नम्बरों पर जनसामान्य द्वारा कोविड-19 के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना सुझाव, शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *