एटा (सू0वि0)। जिला खाद्य विपणन अधिकारी नन्द किशोर ने यह जानकारी देते हुये बताया कि रबी विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूॅ क्रय की अवधि दिनांक 01.04.2021 से 15.06.2021 निर्धारित की गयी है, जिसमें शासन द्वारा गेहॅू का समर्थन मूल्य 1975 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित किया गया है। इस वर्ष किसानों से खरीद हेतु विभागीय पोर्टल www.fcs.up.nic.in पर सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ बेचने हेतु कृषक को पंजीयन कराना अनिर्वाय होगा। यह पंजीयन कृषक स्वंय जनसूचना केन्द्र, इन्टरनेट कैफे के माध्यम से कर सकते हैं, जो कृषक खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में धान खरीद हेतु पंजीकरण करा चुके हैं उन्हें गेहॅू विक्रय हेतु पुनः पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं आवश्यक संशोधन कर पुनः लाॅक करना होगा। जनपद में 09 गेहॅू क्रय केन्द्रों पर ई-पाॅप मशीन के माध्यम से खरीद हो रही है तथा जनपद हेतु 40 ई-पाॅप मशीन और प्राप्त हो गयी है, जिन्हें केन्द्रों को प्राप्त कराया जा रहा है।
उन्होनें बताया कि जनपद एटा में समस्त क्रय संस्थाओं के कुल 89 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिन पर दिनांक 10.05.2021 तक कुल 21,239.582 मी0टन गेहूॅ खरीद की जा चुकी है। जिसके सापेक्ष कृषकों को देय भुगतान 4194.817 लाख के विरूद्ध 2442.065 लाख का भुगतान कृषकों को किया जा चुका हैं। गत वर्ष इस तिथि तक जनपद में 16,313.77 मी0टन गेहूॅ की खरीद की गयी थी, जो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष लगभग 30 प्रतिशत अधिक खरीद की गयी है। कृषकों को भुगतान पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल से कृषकों के खाते में क्रमिक रूप से किया जा रहा है। दिनांक 10.05.2021 को जनपद एटा में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से 05.30 करोड का भुगतान कृषकों को किया गया है। ऐसे कृषकों के भुगतान मंे बिलम्व हो रहा हैं, जिनके बैंक खाते और खतौनी में अंकित नाम में भिन्नता हैं और अन्य समस्त कृषकों का भुगतान 72 घन्टें के अन्तर्गत किया जा रहा है।
