संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा निवासी प्रापर्टी डीलर राजेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल साहू के एटा मार्ग स्थित घर के बाहर खड़ी रिश्तेदार प्रेमचंद्र पुत्र नबाव सिंह निवासी डी ब्लाक राजीव नगर भरसुआ डेयरी दिल्ली की बजाज डिस्कवर बाइक संख्या डीएल 9804 गत दिवस घर के बाहर खड़ी थी। मौका पाकर अज्ञात चोर बाइक को घर के बाहर से चुरा ले गये। राजेश कुमार पुत्र महेंद्र पाल साहू ने बाइक चोरी की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मिरहची पुलिस को दी है। पुलिस चोरी गई बाइक की बरामदगी को सुरागरसी में जुटी है।