मिरहची (एटा)  निपुण भारत मिशन क्रियान्वयन हेतु ब्लॉक मारहरा पर खंड शिक्षा अधिकारी आरती सिंह की अध्यक्षता में संचालित एफ एल एन चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस पर डाइट एटा की टीम ने बैठक व्यवस्था,भोजन व्यवस्था, कंटेंट डेलिवरी एवं प्रतिभागियों की समझ आदि का अनुश्रवण किया। वरिष्ठ डायट प्रवक्ता डा. जगमोहन सिंह ने प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षुओं को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये प्रशिक्षण क्यों ? की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा कई प्रश्नों के माध्यम से प्रतिभागियों की समझ का आकलन भी किया। पूरे जनपद के प्रशिक्षण प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डायट चिंतामणि वशिष्ठ ने दक्षता आधारित शिक्षण पर बोलते हुए सीखने के प्रतिफल और उनको प्राप्त कराने के लिए शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयास, विधियों, तकनीकों नवाचारों और कर्तव्य बोध पर बहुत ही प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। विद्यालयों में इसे अक्षरश: लागू करने हेतु अपील की। इस अवसर पर प्रशिक्षण के संदर्भ दाता ए आर पी ईश्वर दयाल, आशुतोष विक्रम, गोकुलेंद्र द्विवेदी, अभय प्रताप राठौर एवं यतेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। सभी ने एन ई पी 2020, निपुण भारत मिशन, एफ एल एन, भाषाई कौशल, गणितीय दक्षताएं, जीवन के बुनियादी कौशल जैसे ध्वनि बोध डिकोडिंग पठन, लेखन और आंकलन आदि पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया।प्रतिभागियों की संख्या दो बैचों में कुल चालीस चालीस रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *