मिरहची (एटा): थाना क्षेत्र के गांव विजयपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के गुरुवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ दिये। हालांकि चोर किसी ग्रामीण की आहट पाकर मौके से नौ दो ग्यारह हो गये। प्रधानाध्यापक ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दी तहरीर में स्कूल के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार ने बताया कि विगत वर्ष भी फरवरी माह में 26 फरवरी को भी अज्ञात चोर स्कूल के ताले तोड़कर उसमें रखा गैस सिलेंडर, चूल्हा, बड़ा भगौना, परात बड़ी, गेहूँ, चावल की बोरी आदि सामान चोरी कर ले गये थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक नीरज राजपूत ने बताया कि अज्ञात चोरों ने इस बार भी विजयपुर विद्यालय को निशाना बनाया था, लेकिन ताले टूटने के बाद अचानक किसी व्यक्ति के आने की आहट सुन चोरों के पैर उखड़ गये और वह तत्काल विद्यालय में चोरी किये बिना ही मौके से फरार हो गये। चोरी की तहरीर लेकर पुलिस ने जांच के पश्चात कार्रवाई हवाला देकर ठंडे बस्ते में डाल दी।
