मिरहची: शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुपालन में डीएम के निर्देश पर बुधवार को कस्बा में अप्रशिक्षित चिकित्सक एवं लैब संचालकों के विरुद्ध छापामार कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल एसडीएम सदर शिवकुमार, एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार, एमओआईसी डा. राहुल यादव द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई से अप्रशिक्षित चिकित्सकों एवं लैब संचालकों में हडकंप मच गया। अधिकांश चिकित्सक एवं लैब संचालक अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से रफूचक्कर हो गये।
छापामार कार्रवाई के दौरान टीम के सदस्यों ने अप्रशिक्षित चिकित्सक डा. होरीलाल राना, डा. आर. के. पाठक, डा. ऐ. के. घोष. डा. जयवीर सिंह की दुकानों को पंजीकरण न होने पर सील करते हुये नोटिस थमा दिये। तत्पश्चात टीम में शामिल अधिकारी कासगंज, मारहरा व जिन्हैरा रोड़ स्थित चिकित्सक व लैब संचालकों की दुकानों पर गये, लेकिन कस्बा में हो रही छापामार कार्रवाई की सूचना मिलने पर चिकित्सक एवं लैब संचालक दुकानों के शटर गिराकर मौके से भाग गये। छापामार टीम का नेतृत्व कर रहे एसीएमओ एवं नोडल अधिकारी डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि कस्बा के कासगंज मार्ग पर चल रही अनुपम पैथोलॉजी लैब के संचालक रवि कुमार पुत्र जयसिंह निवासी गांव अजबपुर की बहुत शिकायतें मिल रहीं हैं। पैथोलोजी बंद मिली आदि अवैध लैब संचालकों को चेतावनी देते हुये कहा कि कस्बे में केवल रजिस्टर्ड लैब संचालक एवं चिकित्सक ही मरीजों का उपचार कर सकते हैं। इनके अलावा कोई भी अप्रशिक्षित चिकित्सक अथवा लैब संचालक कार्य करते मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
छापामार कार्रवाई से भयभीत चिकित्सक एवं लैब संचालकों द्वारा दुकानों को बंद किये जाने के बाद दूरदराज ग्रामीण अंचल से आये बीमार मरीज चिकित्सकीय लाभ को भटकते रहे, लेकिन न तो उनको अप्रशिक्षित चिकित्सकों से उपचार मिला और न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिरहची पर ही उपचार मिला। परेशान मरीज उपचार के लिये इधर उधर भटकते रहे।