एटा (सू0वि0)। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, ने अवगत कराया है कि जिला चिकित्सालय एटा के चिकित्सकों द्वारा रोगियों को मोबाइल/व्हाटसएप/आॅनलाइन प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक तथा आकस्मिकता में रात्रि 09 बजे तक परामर्श देने हेतु नामित किया है।

उन्होनें बताया कि नेत्र रोग से संबंधित परामर्श हेतु वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 प्रदीप कुमार मोबाईल नम्बर 9634489488, बालरोग से संबंधित परामर्श हेतु वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 भुवनेन्द्र सागर मोबाईल नम्बर- 9760846253 एवं बालरोग विशेषज्ञ डा0 अनन्त व्यास मोबाईल नम्बर- 9761889900, फिजीशियन से संबंधित परामर्श हेतु वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 सुरेश चन्द्रा मोबाईल नम्बर- 9412371044 एवं फिजीशियन डा0 चेतन्य प्रताप सिंह चैहान मोबाईल नम्बर-9319950757, अस्थिरोग से संबंधित परार्मश हेतु आर्थोसर्जन डा0 आर0एन0जिन्दल मोबाईल नम्बर- 9411231631 एवं आर्थोसर्जन डा0 मुकेश परमार मोबाईल नम्बर- 9650357120 से परार्मश ले सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *