एटा (सू0वि0)। अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि जनपद में होली का पावन पर्व दिनांक 28, 29 व 30 मार्च 2021 को मनाया जाना प्रस्तावित है जिसे शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था का सुदृढ बनाये रखने के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार दिनांक 20.03.2021 को सांय 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।
उन्होनें समस्त थानाध्यक्ष जनपद एटा को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र से उक्त त्यौहार के दृष्टिगत पांच महत्वपूर्ण एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बैठक में लाना सुनिश्चित करेंगे।
22 मार्च तक मिलेगा का खाद्यान्न
एटा (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि कतिपय जनपदों में, विभिन्न कारणों से, कतिपय लाभार्थियों में खाद्यान्न का वितरण किया जाना अवशेष है। उक्त के दृष्टिगत खाद्यायुक्त द्वारा माह मार्च 2021 में नियमित वितरण की तिथि दिनांक 05.03.2021 से दिनांक 18.03.2021 तक निर्धारित की गयी थी, की अन्तिम तिथि में वृद्धि करते हुये दिनांक 22.03.2021 तक कर दी गयी है। अर्थात् नियमित वितरण चक्र में आधार प्रमाणीकरण द्वारा खाद्यान्न लाभार्थियों को दिनांक 22.03.2021 तक वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन (प्राॅक्सी) के माध्यम से वितरण की तिथि पूर्व निर्धारित दिनांक 18.03.2021 ही रहेगी।
