एटा । प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय एटा ने यह जानकारी देते हुये बताया है कि समर्थ नवोदय अभियान एसोसिएशन जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों का पंजीकृत सामाजिक संगठन है जो अध्ययनरत एवं पूर्व छात्रों के शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास एवं विद्यालय विकास में लगातार अपना निर्धारित कार्ययोजनाओं के तहत सहयोग करता है। उसी क्रम में आज दिनांक 29 दिसम्बर 2021 को जवाहर नवोदय विद्यालय बिगौर एटा में विद्यालय स्तरीय एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में दोनों वर्गाें के प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेता छात्र-छात्राओं को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा एवं अन्य सभी छात्र जो 55 प्रतिशत से ज्यादा अंक लायेगा उन्हें सांत्वना पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर संस्था सम्मानित करेंगी।
प्रतियोगिता में विद्यालय प्रशासन की ओर से उप प्राचार्य श्रीचंद, समस्त विद्यलय स्टाफ समर्थ नवोदय अभियान की ओर से उमेश यादव(संरक्षक), अनिल यादव(अध्यक्ष), राकेश राजपूत(महासचिव), इरशाद अली(उपाध्यक्ष), अजीत कुमार गौतम(संयुक्त सचिव), अनुज प्रताप सिंह(संयुक्त सचिव), पंकज कुमार गौतम(आयोजक सचिव), राघवेन्द्र अगरिया(प्रेस सचिव) आदि लोगों ने प्रतियोगिता को बहुत ही विधिवत एवं सुचिता पूर्ण कराने में सहयोग प्रदान किया।