एटा (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी के अनुसार जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्याें की प्रगति एवं प्राप्त विस्तृत प्राक्कलनों के अनुमोदन हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक बैठक दिनांक 13.07.2021 को सांय 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
उन्होनें कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग,जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं के अनुरूप पाइप पेयजल योजना से आच्छादित करते हुये 55 LPCD सेवा स्तर मानक के अनुसार क्रियाशील नल संयोजन के माध्यम से 2024 तक स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित किया जाना है। उक्त कार्य हेतु चयनित फर्म द्वारा विरचित विस्तृत प्राक्कलनों के राज्य स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को प्रेषित किया जाना है। जल जीवन मिशन के कार्याें की प्रगति एवं प्राप्त विस्तृत प्राक्कलनों के अनुमोदन हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की आवश्यक बैठक दिनांक 13.07.2021 को सांय 04 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की अध्यक्षता में आहुत की जायेगी।