एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय एटा में डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वीं जयंती बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनायी गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता के द्वारा डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर शत-शत नमन करते हुए माल्यार्पण किया गया तथा उनके द्वारा पुष्प अर्पित किये गये तथा उपस्थित सभी मीडियेटरगणों द्वारा पुष्प अर्पित किये गये तत्पश्चात सचिव द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलायी गयी एवं मूल कर्तव्यों का पाठन किया गया।
सचिव द्वारा भारत रत्न डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया की डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी भारतीय संविधान के जनक थे। बाबा साहेब का महान व्यक्तिव लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, डाॅ0 बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर समाजसेवा, दार्शनिक, विद्वान थे, जिन्होंने वंचित और मजदूरों के अधिकारों को लेकर भी आवाज उठाई थी। इस अवसर मीडिएटरगण कन्हीलाल शर्मा, योगेश कुमार सक्सैना, महेन्द्र पाल शर्मा, अवधेश कुमार गुप्ता, सुश्री महेन्द्र वर्मन, नारारण जी पाण्डे एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
