एटा (सू0वि0)। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने यह जानकारी देते हुये बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में उद्योग निदेशालय, उ0प्र0 कानपुर द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु सबप्लान के प्रथम बैंच हेतु 45 युवक/युवतियों को स्वतः रोजगार हेतु चार माह का प्रशिक्षण ट्रेड टेलरिंग एवं इलेक्ट्रशियन में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण में जिन अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है उन्हें सूचित किया जाता है कि दिनांक 20.07.2021 प्रातः 11 बजे से कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एटा में चयन हेतु उनका साक्षात्कार होना सुनिश्चित हैं। अतः उक्त साक्षात्कार में प्रतिभाग करने हेतु समस्त मूल दस्तावेजों के साथ निहित तिथि समय पर कार्यालय में उपस्थित हों।