मिरहची: कासगंज की ओर आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे स्कूटी को रौंद दिया। फलस्वरूप स्कूटी चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक घायल हो गया जिसको एम्बुलेंस से उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज भिजवा दिया गया।
थाना मिरहची क्षेत्र निवासी छोटेलाल पुत्र रोशनलाल उम्र-65 वर्ष कासगंज की ओर से स्कूटी चलाकर ला रहे थे। उनके पीछे गांव का ही जुगल किशोर पुत्र हंसराज उम्र45 वर्ष बैठा था। स्कूटी जैसे ही कस्बा मिरहची के चौराहे पर पहुंची उसी दौरान पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी चला रहे सेवानिवृत्त फौजी छोटेलाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक जुगलकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस चौकी लिप्टन तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक को पकड़ लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रभारी निरीक्षक द्वारा फोन रिसीव न करने और सूचना के बाद देरी से घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर चौराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक मिरहची जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने ग्रामीणों को समझाकर मार्ग खुलवा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया।
अभिभावक मीटिंग से लौट रहे थे फौजी
मौके पर उपस्थित मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सेवानिवृत्त फौजी छोटे लाल सेंम्फोर्ड स्कूल नदरई में आहुत अभिभावक मीटिंग में शामिल होकर घर वापिस आ रहे इसी दौरान सड़क हादसा हो गया।
गुस्साये लोगों ने एम्बुलेंस में की तोड़फोड़
सूचना पर घटनास्थल पर पड़े घायल को उपचार हेतु मेडीकल कॉलेज ले जाने को पहुंची 112 नंबर एम्बुलेंस में आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर डाली। एम्बुलेंस का सामने का शीशा तोड़ डाला।