तेरह केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की निगरानी में शांतिपूर्वक हुईं परीक्षायें

संवाददाता, एटा: जिले के तेरह परीक्षा केंद्रों पर चल रही डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के तीसरे व अंतिम दिन सचल दल की सख्ती के चलते 202 प्रशिक्षु परीक्षा में अनुपस्थित रहे. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की सजगता के चलते डीएलएड परीक्षायें शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गईं. गुरुवार को तीनों पालियों में संपन्न हुई परीक्षाओं में उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य जितेंद्र सिंह यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने विभागीय पर्यवेक्षक भीमसेन राजपूत, प्रधानाचार्य डा. दिनेश शर्मा एवं परीक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा आदि कर्मचारियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सख्ती के साथ प्रशिक्षु परीक्षार्थियों की जामा तलाशी ली. डीएलएड परीक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि सख्ती के कारण परीक्षा के तीसरे व अंतिम दिन पहली पाली में हिंदी के प्रश्नपत्र में 2609 प्रशिक्षु परीक्षार्थियों में से कुल 2544 प्रशिक्षु परीक्षार्थियों द्वितीय पाली में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में 2909 प्रशिक्षु परीक्षार्थियों में से 74 प्रशिक्षु अनुपस्थित रहे व तृतीय पाली में शांति, शिक्षा एवं सतत् विकास प्रश्नपत्र में 2537 प्रशिक्षु परीक्षार्थियों में से 63 प्रशिक्षु परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तीनों पालियों में कुल 8055 प्रशिक्षु परीक्षार्थियों में से कुल 202 प्रशिक्षु परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *