आपसी सदभाव से मनायें रमजान और नवदुर्गा पर्व -सीओ सदर

मिरहची: रमजान एवं नवदुर्गा पर्व को लेकर शासन व प्रशासन सख्त है। इसी संदर्भ में शासन सभी धर्मों के पर्वों को आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर दृणसंकल्पित है।
शुक्रवार को थाना मिरहची प्रांगण में सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग हुई। मीटिंग में उपस्थित कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुये सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि किसी भी स्थिति में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रहीं अफवाहों पर कतई ध्यान न दें। ऐसे लोग सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर कस्बा व क्षेत्र की शांति भंग करने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हिकरण होने के तदुपरांत ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब से ओतप्रोत है । हमारे क्षेत्र में रहने वाले सभी धर्मों व जाति के लोग आपस में सौहार्दपूर्ण माहौल में आपस में प्रेमभाव के साथ रहते हैं। आने वाले दिनों में हिंदू मुस्लिम धर्म के रमजान और नवदुर्गा पर्व आ रहे हैं। रमजान पुराने गिले शिकवे दूर करने का पर्व होता है। नवदुर्गा पर्व के अवसर मंदिरों में पूजा करने आने वाली महिलाओं के साथ छींटाकशी करने वाले मनचलों पर निगरानी रखने के थाना पुलिस को निर्देश दिये। साथ ही कोई अन्य विवाद होने की आशंका हो तो वह निसंकोच पुलिस को अवगत करा दें ताकि समय रहते हुये ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के लोग आपस में प्रेम व सौहार्द के साथ मिलकर रहने वाले हैं। पीस कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, उपनिरीक्षक राकेश कुमार, उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान गजराज सिंह, महेंद्र सिंह, जयकुमार, रिंकू प्रधान, पटवारी लाल, हरवेंद्र यादव, विवेक धनगर, नेमसिंह, कश्मीर सिंह, अजेंद्र यादव रिंकू, सुनहरी खां, पिंटू यादव, बाबूराम, आनंद यादव, विक्की यादव, अनिल यादव, बबलू चौहान, अमोल कुमार, मु. रफीक सैफी, शाहिद रजा, अजय यादव, अजेंद्र, चांद मियां, आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *