एटा (सू0वि0)। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी डा0 रेखा मिश्रा द्वारा अवगत कराया गया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत में समस्त वर्गो (पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति व अल्पसंख्यक वर्ग) हेतु नवीन समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसके अन्र्तगत सभी अवशेष रह गयी दशमोत्तर शिक्षण संस्थान, समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सत्यापित संस्थानों के प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस विवरण को आॅनलाइन लाॅक करने हेतु निर्धारित अन्तिम तिथि 12 मार्च 2021 से 13 मार्च 2021 तक कार्यावाही कराना सुनिश्चित करें।
उक्त के क्रम में शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने के लिये 04 मार्च 2021 से 08 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। साथ ही जनपद में अध्ययनरत समस्त पात्र छात्र/छात्रा द्वारा किये गये आॅनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आॅनलाइन समबिट करने हेतु 13 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है। जिसे संस्थान में विलम्वतम 16 मार्च 2021 तक जमा कराना सुनिश्चित करें। उक्त योजना के विस्तृत दिशा-निर्देष/समय सारणी https://scholarship.up.gov.in/ बेबसाइट पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग/समाज/अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, एटा, में सम्पर्क करें।