मिरहची : संविधान शिल्पकार, आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न, महान समाज सुधारक, ज्ञान के प्रतीक, शोषित उपेक्षित, सर्वहारा समाज के उद्दारक, उच्चकोटि के अर्थशास्त्री, महान विधिवेत्ता, शिक्षाविद डा. भीमराव आंबेडकर की 131 वां जन्मदिन कस्बा स्थित आंबेडकर पार्क सहित विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में गुरूवार की शाम को आंबेडकर पार्क में सभी अनुयायियों ने बाबा साहब की मूर्ति पर पुष्प माला पहनाकर भावपूर्ण स्मरण किया।
संविधान निर्माता के 131 वें जन्मदिवस के अवसर पर कस्बा मिरहची स्थित डा. बी. आर. आंबेडकर पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार बौबी साहू, संतोष सर्राफ, पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष रमेश जाटव, विजय भारती, बबलू जाटव, गिर्राज सिंह, राजेश यादव, राधेश्याम राजा, कालीचरन बाल्मीकि, राजू बाल्मीकि, केतन जाटव, रवेंद्र पाल सिंह, निखिल जाटव आदि ने संविधान शिल्पकार डा. बी. आर. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर उनके द्वारा दलित, शोषित समाज के लिये किये गये कार्यों के लिये भावपूर्ण स्मरण करते हुये कहा कि उनके योगदान के लिये कृतज्ञ राष्ट्र उनको सदैव स्मरण करता रहेगा। इसी क्रम में मुहल्ला भीमनगर स्थित भीकम सिंह चौक में आयोजित कार्यक्रम में तमाम अनुयायियों ने केक काटकर बाबा साहब का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर मुहल्ले को लाइटों और दीप जलाकर सजाया गया था। धर्मेंद्र जाटव ने केक वितरण कर लोगों को बाबा साहब का इतिहास पढ़ने पर बल दिया।