जिला सम्वाददाता
एटा । जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल के आदेशानुसार एन0सी0वी0टी0/एस0वी0टी0 परीक्षाये विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 27 सितम्बर 2021 से 06 अक्टूबर 2021 तक प्रथम पाली में प्रातः 09.30 बजे से व द्वितीय पाली 02.30 अपरान्ह में परीक्षा सम्पन्न होनी है। इन परीक्षा में विधि व्यवस्था बनाये रखने व अनुचित साधनों के प्रयोग तथा अवांछनीय घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, एटा हेतु चकबन्दी अधिकारी राजीव फौजदार को, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जलेसर हेतु सहायक चकबन्दी अधिकारी जलेसर नरेन्द्र प्रताप सिंह को, भारतीय प्रा0 आई0टी0आई0 होली मौ0, एटा हेतु चकबन्दी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह कुटियाल को, एटा प्रा0 आई0टी0आई0 जी0टी0 रोड, हेतु सहायक अधि0 शीतलपुर सिंचाई खण्ड भरतभूषण को, सैनिक प्रा0 आई0टी0आई0 मिरहची, एटा हेतु अन्वेषक तकनीकी जिला ग्राम्य विकास अभि0 प्रमोद कुमार पचौरी को, भू0पू0सै0 प्रा0 आई0टी0आई0 मिरहची हेतु सहायक चकबन्दी अधिकारी सतीश कुमार को, प्रोफेशनल प्रा0 आई0टी0आई0 कासगंज रोड, हेतु जे0ई0 अधिशासी अभियन्ता जल निगम राजेश कुमार को, राजनश्री प्रा0 आई0टी0आई0 बरई पिलुआ हेतु जे0ई0 अधिशासी अभियन्ता जल निगम अवनीश शर्मा को, वशिष्ठ प्रा0 आई0टी0आई0 कासगंज रोड हेतु जे0ई0 अधिशासी अभियन्ता जल निगम विपिन को, प्रदीप भामाशाह प्रा0 आई0टी0आई0 चिलासनी हेतु ए0डी0ओ0 अवागढ हरीश कुमार चन्देल, श्रीरामप्रकाश प्रदीप भामाशाह प्रा0 आईटीआई0 चिलासनी हेतु अवर अभि0 प्रा0ख0लो0नि0वि0 ओमवीर सिंह को, डा0 रामसिंह प्रा0 आई0टी0आई0 स्टेशन रोड जलेसर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती मालती, राजेश कुमार साधनादेवी प्रा0 आई0टी0आई0 प्रा0 धुमरी जैथरा अवर अभि0 ग्राम्य अधि0 विभाग प्रखण्ड मुकेश सिंह को, कपूर सिंह प्रा0 आई0टी0आई0 शान्ती नगर हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार को, राजकमल प्रा0 आई0टी0आई0 बसुन्धरा हेतु ए0डी0ओ0 पं0विकास खण्ड अवागढ सुधाकर वर्मा को, एल0एम0एस0 प्रा0 आई0टी0आई0 सकीट हेतु अवर अभि0 ग्राम्य अधि0 विभाग प्रखण्ड दयानन्द सरस्वती को, एस0एल0एम0एम0 प्रा0 आई0टी0आई0 ईसारा सकीट हेतु सहा0अभि0 सकीट सिंचाई खण्ड रज्जनलाल को, एस0वी0एस0 आई0टी0आई0 मुखराना नि0कला0 हेतु अवर अभियन्ता प्रखण्ड लो0नि0वि0 सूरज पाल सिंह को, मोहनीदेवी आई0टी0आई0 प्रा0 बाकलपुर सकीट हेतु सहा0 अभि0 सकीट सिंचाई खण्ड लाल चन्द्र प्रकाश को, महेश चन्द्र राजीव कुमार प्रा0 आई0टी0आई0 स्टेशन रोड मारहरा हेतु अवर अभि0 प्रखण्ड लो0नि0वि0 महेन्द्र सिंह को, राधादेवी प्रा0 आई0टी0आई0 सकीट एटा हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी रिजोर पशुपालन विभाग डा0 योगेश कुमार को, मॉ0 सीतारानी प्रा0 आई0टी0आई0 निधौलीकलां रोड एटा हेतु अवर अभि प्रखण्ड लो0नि0वि0 प्रेम सिंह को, श्रीकृष्णा प्रा0 आई0टी0आई0 न0 सुमन वसुन्धरा हेतु पशुधान प्रसार अधिकारी सकरौली डा0 दीपक कुमार को, श्रीराम प्रा0 आई0टी0आई0 पौण्डरी पशु चिकित्साधिकारी अवागढ डा0 रेवती प्रसाद को कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किया है।
जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने तैनात कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुये कहा है कि वह नकलविहीन, शान्तिपूर्ण एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *