एटा (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचित किया है कि जनपद एटा के नगर पंचायत जैथरा में 01 (एक) एवं नगर पंचायत अवागढ में 01 (एक) उचित दर की दुकान हेतु स्थान रिक्त है। रिक्त स्थानों पर नवीन उचित दर विक्रेता की नियुक्ति हेतु नगर पंचायत जैथरा एवं नगर पंचायत अवागढ में अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत स्थानीय इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। उचित दर की दुकान संचालन से संबंधित शर्ताें का विस्तृत विवरण जिला पूर्ति कार्यालय, एटा/संबंधित तहसील के आपूर्ति कार्यालय/संबंधित नगर पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा/प्रदर्शित है। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय के सूचना पट पर शर्तांे का अवलोकन/कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र (जो किसी भी कार्य दिवस में जिला पूर्ति कार्यालय/संबंधित तहसील के आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है) भरकर समस्त अभिलेखों सहित दिनांक 22.02.2021 से 12.03.2021 की सांय 05 बजे तक जिला पूर्ति कार्यालय एटा में जमा कर सकते है। उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिला उद्योग बंधु की बैठक 20 फरवरी 2021 को
एटा (सू0वि0)। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक 20 फरवरी 2021 को कलक्ट्रेट सभागार में आहुत की जायेगी।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि माह फरवरी 2021 की जिला उद्योग बंधु की बैठक 20 फरवरी 2021 को अपरांह 03 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।