एटा  (सू0वि0)। जिला पूर्ति अधिकारी ने सूचित किया है कि जनपद एटा के नगर पंचायत जैथरा में 01 (एक) एवं नगर पंचायत अवागढ में 01 (एक) उचित दर की दुकान हेतु स्थान रिक्त है। उपरोक्त रिक्त स्थानों पर नवीन उचित दर विक्रेता की नियुक्ति हेतु नगर पंचायत जैथरा एवं नगर पंचायत अवागढ में अनारक्षित श्रेणी के अन्तर्गत स्थानीय इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित करते हुये उचित दर की दुकान संचालन से संबंधित निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र (जो किसी भी कार्य दिवस में जिला पूर्ति कार्यालय/संबंधित तहसील के आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।) भरकर समस्त अभिलेखों सहित दिनांक 22.02.2021 से  12.03.2021 की सांय 05 बजे तक जिला पूर्ति कार्यालय एटा में जमा कर सकते है।

उन्होनें कहा कि उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि उक्त निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि उक्त तिथि तक एक से अधिक आवेदन प्राप्त हो जाते हैं तो जिला स्तरीय चयन समिति एवं आवेदकों की उपस्थिति में लाॅटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया को सम्पादित कराया जाएगा। स्थानीय इच्छुक अभ्यर्थी उचित दर की दुकान संचालन से संबंधित निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र भरकार समस्त अभिलेखों सहित उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि एवं समय तक जिला पूर्ति कार्यालय एटा में जमा कर दें। लाॅटरी की निर्धारित तिथि से आवेदकों को अलग से सूचित किया जाएगा। इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए जिला पूर्ति कार्यालय के दूरभाष नम्बर 7839564617 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *