संवाद सूत्र, मिरहची: राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज के क्रीडा स्थल पर नववर्ष के अवसर पर शनिवार को टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।
नववर्ष के अवसर पर आयोजित जय श्रीराम टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र भदौरिया ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सहावर क्रिकेट क्लब और राजपूत क्रिकेट क्लब जारथल के मध्य हुआ। टूर्नामेंट में पहले खेलते हुये सहावर के खिलाडियों ने निर्धारित दस ओवरों में 131 रन बनाये जबाब में खेलते हुये राजपूत क्रिकेट क्लब की टीम के खिलाड़ी दस ओवर में 125 रन बनाकर अॉल आउट हो गये। विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुये युवा भाजपा नेता ने कहा कि खिलाडियों को खेल के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि खेलों में निरंतर प्रतिभाग करते रहने से खिलाड़ियों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। जय श्रीराम टी -10 क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक कमेटी के अतुल सिकरवार, गुरु पुण्ढीर, सुधांशु दीक्षित, दिनेश गोस्वामी, नवनीत राघव, प्रशांत गुप्ता, दीपक पुण्ढीर, उदित पाठक, पंकज पुण्ढीर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।