एटा । जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधरण को सूचित किया है कि जिला कारागार में निरूद्ध बंदी रामनिवास उर्फ पप्पू पुत्र इश्वरीप्रसाद निवासी नगला कंचन थाना कोतवाली देहात जिला एटा जिसकी मृत्यु दिनांक 16.11.2021 को उपचार के दौरान एस0एन0 मेडिकल आगरा में हुई थी। जिसकी न्यायिक मृत्यु जांच माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज जूनियर डिविजन त्वरित न्यायालय एटा द्वारा की जा रही है।
उन्होनें कहा कि किसी भी व्यक्ति को बंदी की अभिरक्षा में हुई मृत्यु के संबंध में कोई जानकारी हो तो वो अतिशीघ्र अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे तक मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज जूनियर डिविजन त्वरित न्यायालय एटा के विश्राम कक्ष में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।
