एटा (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक 24.03.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थित वादकारीगण महिलाओं, पुरूषों की समस्या को सुना एवं उन्हे विधिक जानकारियों के प्रति जागरूक किया गया तथा सचिव द्वारा कोविड-19 से संरक्षण, और लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए विशेष जानकारियां दी गयी तथा स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित आये वादकारीगण महिलाओं, पुरूषों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए डाॅ उत्सव जैन द्वारा होम्योपैथिक दवा पसदसिनमद्रपनउ 1ड के बारे लोगों को बताया कि सभी लोक इस दवा का प्रयोग कर अपनी-अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकते है और इस कोविड-19 महामारी के दौर अपने आप को अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते है। इस अवसर पर डाॅ उत्सव जैन पीएलवी ,विकास शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह तोमर एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
मिशम श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत रोजगार मेले में 09 को मिला रोजगार
एटा (सू0वि0)। जिला रोजगार सहायता अधिकारी रामखिलाडी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दिनांक 24 मार्च 2021 को मिशम श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत रोजगार मेला जनपद के समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया गया। जिसमें समस्त ब्लाकों पर 386 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें शीतलपुर ब्लाक पर 03 कम्पनियों ने साक्षात्कार कर 09 अभ्यर्थियों को चयन किया। अन्य ब्लाॅकों की अभ्यर्थियों की सूची कम्पनियों को उपलब्ध करा दी गयी है जो कि दूरभाष पर वार्ता कर चयन की कार्यवाही करेगी।
उन्होनें बताया कि यह मेला जिला सहायता अधिकारी, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी, की देख रेख में आयोजित किया गया। जिसमें सूर्यकान्त सिंह, राजेन्द्र कुमार, एवं मलिखान सिंह द्वारा मेले में पूर्ण सहयोग किया गया।