एटा  (सू0वि0)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश तथा माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक   12.04.2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में स्थित ए0डी0आर0 सेन्टर व मीडिएशन सेन्टर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा श्रीमती साधना कुमारी गुप्ता द्वारा किया गया। जिसमें उपस्थित अधिवक्तागण, वादकारीगण की समस्या को सुना एवं ए0डी0आर0 व मध्यस्थता केन्द्र के संबंध में उन्हेे विधिक जानकारियों के प्रति जागरूक किया गया तथा सचिव द्वारा वैकल्पिक विवाद समाधान (ADR) के बारे में मूलभूत ज्ञान की महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी तथा ADR कानूनी प्रणाली, कानून कार्यवाही और प्रक्रियाओं के बारे में भी विशेष जानकारी दी और लोगों को कोविड-19 से संरक्षण और लोगों की प्रतिरोध क्षमता बढाने तथा होम्योपैथिक दवा ilnfluenzium 1M के बारे में विशेष जानकारिया दी और बताया कि इसके उपयोग से आप अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढा सकते है, और इस महामारी के दौर में अपने आप को और अपने परिवार को कोविड-19 से सुरक्षित रख सकते है।

उन्होनें बताया कि आपको अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें तथा छींकते व खाॅसते समय अपने मुॅह पर कपडा अथवा रूमाल आदि को अवश्य बाॅधें और अपने चेहरे पर मास्क लगाये रखें। और अपने हाथों को किसी भी साबुन से प्रत्येक 20 मिनट बाद धोते रहें अथवा सैनीटाइजर का प्रयोग करें तथा स्वंय को अस्वस्थ महसूस होने पर पर चिकित्सक की सलाह लें। इस अवसर पर मीडियेटर कन्हीलाल शर्मा, नारायण जी पाण्डे, योगेश कुमार सक्सैना, महेन्द्र पाल शर्मा, श्रीमती डौली राघव, महेन्द्र वर्मन एवं अन्य वादकारीगण, कर्मचारीगण, आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *