बदायूं शिखर 

एटा- जनपद में जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण न्याय के लिये भटकती बेसहारा वृद्धा पर किसे तरस न आयेगा लेकिन नहीं पसीज रहा तो पुलिस का दिल । शायद यही कारण है कि उम्र के अंतिम पड़ाव में बेचारी न्याय के लिये इधर से उधर भटकने को विवश है ।
मामला थाना पिलुआ के मोजा मुखरना का है जहाँ मा० न्यायालय के आदेश पर बंटवारे में मिले कुरों की जमीन को इलाकाई दबंगों ने तब जोत लिया जब पूर्व में उसी भूमि का कब्जा खुद पुलिस ने दिला कर उसमें फसल बुबाई । लेकिन दबंगों ने उसी जमीन पर तब पुनः कब्जा कर लिया जब वृद्धा के 82 वर्षीय पति रामप्रकाश उर्फ ओमप्रकाश की मौत हो गयी, शोक में डूबे परिवार को देख दबंगों ने इसका भरपूर फायदा उठाते हुये जमीन जोत कर पुनः कब्जा जमा लिया । आरोप है कि जानकारी मिलते ही शोकाकुल परिवार मोके पर पहुचा तो दबंगों ने लाठी डंडों का भय दिखाते हुये धमकियां देकर भगा दिया तब से पीड़िता कभी थाना पिलुआ तो कभी वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है । एटा पुलिस मुख्यालय पर मिली 60 वर्षीय वृद्धा सूरजमुखी पत्नी स्वर्गीय रामप्रकाश निवासी जिटौली थाना निधौली कला मौजा मुखरना ने अपनी पीड़ा वयां करते हुये आशंका व्यक्त की है कि गाँव के चरन सिंह पुत्र रामस्वरूप, शिवकांत पुत्र सतीश चन्द्र,अमर गौरव पुत्र गिरीश चन्द्र, आदित्य पुत्र गिरीश चन्द्र,मुन्नेश पुत्र चरन सिंह, अजीत यादव पुत्र रमेश चंद्र, सुजाता यादव पत्नी अजीत यादव पीड़िता के परिवार के साथ कोई गम्भीर अप्रिय घटना घटित कर सकते है । पीड़िता ने जनपद के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और डीआईजी अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़, एडीजी, आगरा जोन, आगरा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री से डाक के माध्यम शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *