एटा (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डाॅ0 विभा चहल ने सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु विकास खण्ड मारहरा हेतु प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, डाॅ0 अखिलेश पाण्डेय, विकास खण्ड सकीट हेतु अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत कार्यालय विद्युत वितरण खण्ड राजकुमार, विकास खण्ड शीतलपुर हेतु सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता डाॅ महावीर सिंह, विकास खण्ड निधौलीकलां उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 अनिल कुमार, विकास खण्ड अवागढ हेतु डिप्टी कमिश्नर वाणिज्यकर अभिषेक प्रताप, विकास खण्ड जलेसर हेतु जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार मिश्रा, विकास खण्ड जैथरा चिकित्साधिकारी (महिला) डाॅ0 अभिनव दुबे, विकास खण्ड अलीगंज हेतु उप मुख्य चिकित्साधिकारी (अलीगंज) डाॅ0 आर0के0 शर्मा को नोडल अधिकारी नामित किया है।

उन्होनें कहा कि नामित अधिकारी अपने से संबंधित विकास खण्ड में नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी व प्रतीक आवंटन की अवधि में सम्पन्न होने वाले कार्याें का गहनता और सूक्ष्मता से पर्यवेक्षण करेंगें। परन्तु रिटर्निंग आफिसर/सहायक रिटर्निंग आफिसर के दायित्वों के निर्वहन में हस्तक्षेप न करके प्रकाश में आयी अनियमितताओं व कमियों को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के या अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)एटा के संज्ञान में लायेंगे और विकास खण्ड पर प्रशासनिक व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे, जिससे कि गम्भीर अनियमितताओं के कारण स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न न हो सके। इस संबंध मंे दिनांक 25.03.2021 को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *