एटा (सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) डा0 विभा चहल ने सूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशों के अनुपालन में इस जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 एवं उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन नियमावली 1994 के द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अन्तर्गत मैं, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एटा पंचायत निर्वाचन में कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया तथा मतगणना का प्रशिक्षण दिए जाने हेतु अवर अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खण्ड धर्मेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, विद्युत परीक्षण खण्ड विशाल गिरि, अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजीव उपाध्याय, अनुदेशक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संदीप कुमार, सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण विपिन कुमार गोयल, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग अलीगंज रोड विकास भवन विष्णु कुमार, सहायक अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड उ0प्र0 जल निगम मौ0 खालिद, सहायक अभियन्ता जिला पंचायत कम्पाउड रविन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड उ0प्र0 जल निगम राजेश कुमार चौधरी, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई विभाग विकास भवन मनोज अग्रवाल, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अनामिका यादव, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 अभय यादव, सहायक अभियन्ता कार्यायल अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड दयानन्द नागर, सहायक अभियन्ता कार्यालय अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड राजेन्द्र प्रकाश, सहायक अभियन्ता कार्यालय अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड विकास अग्रवाल, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड भारत भूषण, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड रज्जन लाल, सहायक अभियन्ता तृतीय उप खण्ड मैनपुरी सिंचाई खण्ड रविकरन बाबू, सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड लालचन्द्र प्रसाद, सहायक अभियन्ता द्वितीय उप खण्ड मैनपुरी सिंचाई खण्ड हाकिम सिंह कर्दम को मास्टर ट्रेनर नियुक्त करती हू।
उन्होने कहा कि नियुक्त सभी मास्टर ट्रेनर्स, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के निर्देशन में कार्य करेंगे तथा प्रशिक्षण हेतु निर्धारित समय सारिणी एवं समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार पोलिंग पार्टी में नियुक्त किये जाने वाली कार्मिकों तथा मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण देंगे।