एटा (सू0वि0)। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय ने सूचित किया है कि न्यायालय परिसर एटा में स्थित परिवार न्यायालय में नियुक्त मुंसरिम श्रीमती सोनू जैन का शुक्रवार को मेडिकल टीम द्वारा कोविड-19 का एन्टीजेन व आर0टी0पी0सी0आर0टेस्ट कराया गया। आज रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें मुंसरिम श्रीमती सोनू जैन कोविड-19 पाॅजिटिव पायी गयी है।
उन्होनें कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में परिवार न्यायालय एटा सैनेटाइज कराने एवं कोविड-19 की चेन को ब्रेक करने हेतु 30.04.2021 को एक दिन बन्द किया है। तद्पश्चात शासन द्वारा लाॅकलाडन होने के कारण न्यायालय व कार्यालय बन्द रहेगा। उसके उपरान्त से न्यायालय व कार्यालय नयी गाइड लाइन के अनुसार समय 10.30 से 02.30 बजे तक अग्रिम आदेश तक खुलेगा। न्यायालय एवं कार्यालय खुलने की उक्त अवधि में केवल एक कार्यालय लिपिक एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहेगा। इस दौरान परिवार न्यायालय परिसर को केन्द्रीय नाजिर की देखरेख में सैनेटाइज कराया जायेगा।