BUDAUN SHIKHAR

एटा

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अनुराग यादव ने यह जानकारी देते हुये बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार प्रदान कराये जाने एवं तकनीकी कुशलता बढ़ाये जाने हेतु सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग उ0प्र0 शासन द्वारा वर्ष 2019-20 में प्रशिक्षण योजना संचालित की गई है, जिसके अन्तर्गत जनपद में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, एटा के माध्यम से 14 पात्र व्यक्तियों को कम्प्यूटर ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा।
उन्होनें कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र / इच्छुक महिला एवं पुरूष अभ्यर्थी जो उक्त टेªड में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तथा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य एवं कम से कम कक्षा 10 हैं। उपरोक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, एटा में किसी कार्य दिवस में दिनांक 24.08.2019 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ आवेदक का फोटो, कक्षा 10 पास की मार्कशीट/प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक की छायाप्रतियाँ संलग्न करें। ऐसे अभ्यर्थी जो किसी भी सरकारी अथवा अर्द्धसरकारी विभाग/संस्थान अथवा उद्योग विभाग की किसी अन्य योजना में पूर्व में किसी भी टेªड में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, वह इस प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं हांेगे। योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्य दिवस में, कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, एटा में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *