शासन की मंशानुरूप निभायें ड्यूटी, अक्षम्य होगी लापरवाही
सूत्र, मिरहची: स्थानांतरित होकर आईं नवागत बीईओ आरती सिंह ने मारहरा ब्लाक संसाधन केंद्र पहुंचकर विधिवत चार्ज ग्रहण किया। चार्ज ग्रहण के पश्चात उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं की पहली बैठक में बताया कि सभी शासन की मंशानुरूप ड्यूटी निभायें। बिना पूर्व अनुमति के विद्यालय से अनुपस्थित न रहें। लापरवाही अक्षम्य होगी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा के जिला संगठन मंत्री,जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह चौहान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मारहरा के पदाधिकारियों ने ब्लाक मारहरा की नई बी ई ओ मैडम आरती सिंह जी से शिष्टाचार मुलाकात की। संगठन की तरफ से पदाधिकारियों ने बी ई ओ का ब्लाक मारहरा में स्वागत किया। नवागत बीईओ से मुलाकात करने वालों में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मारहरा के संरक्षक मुनेश सिसोदिया, ब्लाक पी टी आई जयराम सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष सावित्री देवी, ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कुमार शाह, ब्लाक मंत्री हाकिम सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरवेन्द्र सिंह कठेरिया, ब्लाक कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर उपाध्याय, ब्लाक उपाध्यक्ष ग्रीशचन्द्र वर्मा, अनिल दुबे, संगठन मंत्री महेश चन्द्र तोमर, शिल्पी माहेश्वरी, संतोष लोधी, अभय प्रताप सिंह, गजेन्द्र सिंह, रामप्रताप सिंह, सतेंद्र सिंह, संजीव कुमार, जितेन्द्र शर्मा, विमला प्रणव, विजय कुमार, संजीव वर्मा, नीरज सत्यवर्मा के अलावा अनेक शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित थे।
फोटो कैप्सन– चार्ज ग्रहण के पश्चात शिक्षकों की बैठक में उनको शासन की मंशा को अवगत करातीं नवागत बीईओ आरती सिंह।