एटा (सू0वि0)। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार एटा के समस्त पेशनरों को सूचित किया है कि किसी अज्ञात काल पर अपनी जन्मतिथि, एकाउन्ट नम्बर एवं आधार संख्या की सूचनायें साझा ना करें। क्योंकि Cyber Fraud की घटनायें नये रूप में पेशनरों के साथ घटित हो रही है। इस प्रकार का अपराध करने वाले लोग सेवानिवृत्त कार्मिक के कार्यालयों से शातिर ढंग से इनकी व्यक्तिगत सूचनायें जैसे कि जन्मतिथि, सेवा में आने की तिथि एवं सेवानिवृत्त की तिथि आदि की जानकारी कर पेंशनरों को दूरभाष का काल कर अपने आपकों कोषागार कार्मिक बताते हुये उनसे जन्मतिथि एवं एकाउन्ट नम्बर आदि व्यक्तिगत सूचनायें बताने अथवा इनके मो0न0 पर प्राप्त ओटीपी बताने को कहते हैं। फोन करने से पूर्व वह पेंशनर के कार्यालय से भर्ती एवं सेवानिवृत्त की दिनांक ज्ञात कर पेंशनरों को बताते हैं जिससे कि उन्हें पूर्ण विश्वास हो जाता है कि यह कोषागार से काॅल आयी है।

उन्होनें बताया कि इस प्रकार जनपद एटा में पुलिस पेंशनर जयवीस सिंह के पास दिनांक 17.03.2021 को मो0न0 7797306750 से एक काल आयी जिसमें कालर द्वारा बताया गया कि अभी तक आपकी कागजी कार्यवाही पूर्ण नही हुई है और एक एप्प डाउनलोड करने को कहा गया इनके द्वारा कोषागार में आकर जानकारी की गयी तो उन्हे ज्ञात हुआ कि वह Cyber Fraud से बच गये तत्काल इनके द्वारा अपना बैंक खाता बन्द करा दिया गया।

उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की कुछ घटनायें जवाहर भवन, कोषागार, लखनऊ एवं हाथरस कोषागार के पेंशनरों के साथ घटित हो चुकी हैं। जो कि विभिन्न के माध्यमों से संज्ञान में आया हैं।  अतः समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि यदि किसी पेंशनर के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा काल पर अपने आपको कोषागार कार्मिक बताया जाता है तो उसके साथ अपनी व्यक्तिगत सूचना यथा जन्मतिथि, खाता संख्या, पेन नम्बर, आधार कार्ड नम्बर, अथवा पेंशनर के मो0न0 पर भेजी गयी ओटीपी कदापि ना बतायें। पेंशन के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना दूरभाष पर ना देते हुये कोषागार में स्वंय उपस्थित होकर ही दी जायें ताकि पेंशनर किसी भी Fraud से बच सके।

जिला उद्योग बंधु की बैठक 22 मार्च 2021 को

एटा  (सू0वि0)। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक 22 मार्च 2021 को कलक्ट्रेट सभागार में आहुत की जायेगी।

उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र ने अवगत कराया है कि माह  मार्च 2021 की जिला उद्योग बंधु की बैठक 22 मार्च 2021 को अपरांह 03.30 बजे से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *