चुनाव में व्यवधान डाला तो होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, मिरहची (एटा): थाना मिरहची के प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गतदिवस कस्बा मिरहची व दर्जनभर गांवों में फ्लैगमार्च किया।

फ्लैगमार्च के समय प्रभारी निरीक्षक जयेंद्र प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान को लेकर वचनबद्ध है। अगर उनको किसी गांव अथवा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की जानकारी मिलती है तो वह उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई अमल में लायेंगें। भारी तादाद में तैनात मिलिट्री फोर्स के जवानों ने आधुनिक हथियारों सहित कस्बा मिरहची, जिन्हैरा, रामई हेतमशाह, सिंधावली, दतेई, सिरसाटिप्पू, अचलपुर, नगला नरायन, भोजपुर, नगला जवाहरी, सरनऊ, दौलतपुर खंगारपुर, कल्यानपुर आदि गांवों में फ्लैगमार्च कर लोगों शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की सख्त हिदायत दी। फ्लैगमार्च में उपनिरीक्षक जवाहर सिंह धाकरे, अनिरुद्द सिंह, विजय सिंह, लाखन सिंह, प्रेमपाल सिंह, विकास कुमार सहित थाना पुलिस बल शामिल था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *