मिशन रोजगार के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित
एटा (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर दिनांक 23 मार्च को मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला पंचायत के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यमों को स्थापित करने हेतु व उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अप्रेन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को ऋण एवं टूलकिट का वितरण तथा सम्मेलनों का आयोजन। इन सम्मेलनों में अन्य के अतिरिक्त युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व ऐसे अन्य संगठनों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। दिनांक 23 मार्च 2021 को जनपद के समस्त विकास खण्डों शीतलपुर, सकीट, मारहरा, निधौलीकलां, अवागढ, जलेसर, अलीगंज एवं जैथरा में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 23 मार्च 2021 को मिशन रोजगार के अन्तर्गत आयोजित विकास खण्डवार कार्यक्रमों हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गये है। विकास खण्ड शीतलपुर हेतु जिला विद्यायल निरीक्षक को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, शीतलपुर व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड सकीट हेतु जिला बेसिक अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सकीट व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड मारहरा हेतु प्रधानाचार्य, आई0टी0आई0 को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मारहरा व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड निधौलीकलां हेतु जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी निधौलीकलां व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड अवागढ हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अवागढ व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड जलेसर हेतु डी0ओ0 पी0आर0डी0 को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी जलेसर व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड अलीगंज हेतु प्रबन्धक, लीड बैंक को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड जैथरा हेतु उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी जैथरा व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, नामित किया है।
उन्होनें कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर मिशन रोजगार के अन्तर्गत जिला सेवायोजन अधिकारी एटा द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कराया जायेगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रत्येक विकास खण्ड स्तर आयोजित कार्यक्रमों में युवक मंगल दलों, महिला मंगल दलों व ऐसे अन्य संगठनों को प्रतिभाग कराया जायेगा। सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी के समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनायेगें। मिशन रोजगार के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।