मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित

एटा   (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर दिनांक 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणर्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में प्रदेश के सभी विकास खण्डों में रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी/प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्न कार्यक्रम कराये जायेगें। दिनांक 24 मार्च 2021 को जनपद के समस्त विकास खण्डों शीतलपुर, सकीट, मारहरा, निधौलीकलां, अवागढ, जलेसर, अलीगंज एवं जैथरा में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 24 मार्च 2021 को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत आयोजित विकास खण्डवार कार्यक्रमों हेतु नोडल/सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गये है। विकास खण्ड शीतलपुर हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारी यादवेन्द्र विक्रम को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0), व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड सकीट हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी सकीट व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड मारहरा हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी राम सिंह को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मारहरा व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड निधौलीकलां हेतु ए0आर0सी0एस0 महावीर सिंह को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड अवागढ हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अवागढ व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड जलेसर हेतु डी0ओ0पी0आर0डी0 को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड अलीगंज हेतु प्रबन्धक, लीड बैंक को नोडल अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अलीगंज व सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) को सहायक नोडल अधिकारी, विकास खण्ड जैथरा हेतु उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को सहायक नोडल अधिकारी, नामित किया है।

उन्होनें कहा कि प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत रोजगार मेलों का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं की जानकारी, निवासी/प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा योजना की जानकारी/रजिस्ट्रेशन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत कार्ड वितरण इत्यादि विभिन्नि कार्यक्रम कराये जायेगें। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एटा, जिला सेवायोजन अधिकारी एटा एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। दिनांक 24.03.2021 को जनपद एटा के आठों विकास खण्ड यथा शीतलपुर, मारहरा, निधौलीकलां, सकीट, अवागढ, जलेसर, जैथरा एवं अलीगंज में मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन कराये जाने हेतु परियोजना निदेशक निर्मल कुमार द्विवेदी, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एटा को ओवर आॅल प्रभारी अधिकारी के रूप में नामित किया है। श्री द्विवेदी अपने देख-रेख में सम्पूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न करायेगें।

उन्होनें कहा कि सहायक नोडल अधिकारी, नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। नोडल अधिकारियों का उत्तरदायित्व होगा कि वह अपने-अपने विकास खण्डों में आयोजित कार्यक्रमों को पूर्ण मनोयोग से सम्पन्न करायेंगे। मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में कोविड-19 संबंधी सुरक्षात्मक उपायों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *