एटा  (सू0वि0)। जिला उद्यान अधिकारी नलिन सुन्दरम भट्ट ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेष में प्रत्येक वर्ष वर्षा कम होने के कारण जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है जिसके कारण फसलों की सिंचाई हेतु पानी की कमी होती जा रही है। भूमि से निरन्तर जल दोहन होने के कारण विकास खण्ड अति दोहित, सैमीक्रिटीकल अथवा क्रिटीकल श्रेणी में आरहे हैं इसी को दृश्टिगत रखते हुये भारत/राज्य सरकार द्वारा प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर क्राप” (माईक्रोइर्रीगेषन) संचालित की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रधानमन्त्री कृशि सिंचाई योजनान्तर्गत ड्रिप सिंचाई पद्यति, पोर्टेबिल स्प्रिंकलर, माईक्रो स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, रैनगन स्प्रिंकलर सिंचाई पद्यति के 1475 हैक्टेयर के भौतिक लक्ष्य जनपद एटा हेतु आवंटित हुये हैं। योजना के क्रियान्वयन हेतु लघु/सीमान्त श्रेणी के कृशकों को निर्धारित लागत का 90 प्रतिषत तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को 80 प्रतिषत अनुदान डी0बी0टी के माध्यम से देने का प्र्रावधान किया गया है।

उन्होनें बताया कि साथ ही उद्यान विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत संकर षिमला मिर्च, संकर कदद्ूवर्गीय षाकभाजी (लौकी, संकर तोरई, संकर करेला, एवं खीरा) की खेती पर 75 प्रतिषत तथा गैंदा, संकर मसाला मिर्च, प्याज एवं संकर धनिया की खेती, आई0पी0एम को प्रोत्साहन कार्यक्रम पर 90 प्रतिषत अनुदान दिया जाना है अनुदान की धनराषि का भुगतान चयनित कृशकों को उनके स्थलीय सत्यापन उपरान्त डी0बी0टी0 प्रक्रिया द्वारा उनके बैंक खाते में किया जायेगा।

उन्होनें कहा कि उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक अपना पंजीकरण कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी एटा पर किसी भी कार्यदिवस में कराना होगा। पंजीकरण कराने हेतु खतौनी, हिस्सा प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक,ं दो फोटो एवं मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराने होंगे। लाभार्थी चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धाॅन्त पर किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी अलीगंज रोड एटा अथवा दूरभाष नम्बर 9559213086 अथवा 9411242812 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *