एटा (सू0वि0)। मुख्य विकास अधिकारी डा0 अवधेश कुमार वाजपेयी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2021 में जनपद में खरीफ की तीनों मुख्य फसलें धान, बाजरा व मक्का फसलें बीमा के लिए अधिसूचित है, जिनके लिए प्रीमियम दर बीमित राशि का मात्र 02 प्रतिशत है, इस प्रकार एक हेक्टेयर धान फसल के लिए बीमित राशि 67779.00 रू0 है। जिसके लिए प्रीमियम राशि 1355.58 रू0 है। बाजरा एक हेक्टेयर के लिए बीमित राशि 56368 रू0 है, जिसके लिए प्रीमियम राशि 1127.63 रू0 हैं एवं एक हेक्टेयर मक्का के लिए बीमित राशि 50607.00 है, जिसके लिए प्रीमियम राशि 1012.14 जमा करना होगा। फसल बीमा कराने की अन्तिम तारीाख 31 जुलाई 2021 है तथा जिन किसानों की बीमा नहीं करना है। वह दिनांक 24 जुलाई 2021 तक अपनी बैंक शाखा को लिखित प्रार्थना पत्र देदे। यहॉ पर भी किसानों को अवगत कराना है, कि गत खरीफ वर्ष में 1740 किसानों के 5362681.32 बीमा भुगतान किसानों को किया जा चुका है, जबकि संबंधित बीमा कम्पनी को प्रीमियम धनराशि 5508550.00 का भुगतान हुआ था।