एटा (सू0वि0)। तहसीलदार/स0नि0रजि0अधि0 ने सूचित किया है कि विधानसभा 104-एटा के समस्त बी0एल0ओ0 को सूचित किया जाता है, कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे पुनरीक्षण कार्य में रूचि लेते हुये फार्म-6,7,8 एवं डी-डुप्लीकेट/एरर से संबंधित सभी कार्याें को समयान्तर्गत पूर्ण करने हेतु समस्त बी0एल0ओ0 को प्रशिक्षण दिया जाना है।
उन्होनंे बताया कि विधानसभा-104 एटा के अन्तर्गत आने वाले ब्लाक सकीट में 14.07.2021 को अपरान्ह 03 बजे से, ब्लाक शीतलपुर में 15.07.2021 को अपरान्ह 03 बजे एवं नगर क्षेत्र बूथ संख्या (01 से 117 तक) 16.07.2021 अपरान्ह 03 बजे ब्लाकवार प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होनंे कहा कि किसी भी बी0एल0ओ0 द्वारा उपस्थित न होने तथा कार्य न किये जाने या लापरवाही की जाने पर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। जिसके लिए वह स्वंय उत्तरदायी होंगें।