संवाद सूत्र, मिरहची: कस्बा स्थित गोपीराज कॉम्पलैक्स में भाजपा का बूथ कमेटी सम्मेलन हुआ। बैठक को मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने बूथ शक्ति प्रभारियों के कार्य का सत्यापन कर कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

मुख्य अतिथि रामनरेश अग्निहोत्री नेअपने संबोधन में सम्मेलन में उपस्थित बूथ शक्ति के प्रभारी, संयोजक और सत्यापन प्रभारियों से सीधे संवाद कर संगठन की मजबूती पर बल दिया। उन्होंने बूथ कमेटी के प्रभारियों की कम संख्या पर नाराजगी जताते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं से आगे से इसमें सुधार लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं की छोटी सी चूक हम सभी को पांच वर्ष पीछे धकेल सकती है। इसलिये उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से जागरुक बने रहने की अपील की। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बैंकों में जनधन खाता खुलवाना, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश पांच करोड़ गरीब लोगों को लाभ दिलाना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश के आठ करोड़ गरीबों को गैस के निशुल्क कनैक्शन देना, किसान सम्मान नगधि के त त देश के करोड़ों किसानों को छह हजार रुपये वार्षिक दिलाना, तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को राहत दिलाई, जम्मू कश्मीर में धारा 370, 35A हटाकर प्रदेश व लोगों को मुख्य धारा में लाना, केंद्र व सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरु कराना आदि अनेकों उपलब्धियों को बारी बारी से गिनाया। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कृते हुये क्षेत्रीय विधायक बीरेंद्र सिंह लोधी व विधानसभा चुनाव प्रभारी गौरीशंकर शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन,पूर्व जिलाध्यक्ष डा. दिनेश वशिष्ठ, दिनेश गुप्ता आदि ने अपने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुये बूथ कमेटियों की मजबूती पर जोर दिया। बूथ कमेटी सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष सुनील चौहान, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, राकेश यादव, बौबी साहू, राहुल साहू, महेश वर्मा सहित विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों बूथ शक्ति प्रभारी, शक्ति संयोजक और सत्यापन प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *