मिरहची: कृषि विभाग के तत्वावधान में ब्लाक सभागार में कृषि गोष्ठी का आयोजन हुआ। कृषि गोष्ठी में विशेषज्ञों ने कृषि पैदावार बढ़ाने के लिये लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग पर बल दिया।
ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कृषि गोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुये कृषि विज्ञान केंद्र अवागढ़ से आये मृदा वैज्ञानिक डा. बीरेंद्र सिंह ने दानेदार यूरिया की अपेक्षाकृत लिक्विड यूरिया के प्रयोग को बेहतर बताया। उन्होंने बताया कि दानेदार यूरिया में उपस्थित नाइट्रोजन पौधों को 30 से 35 प्रतिशत प्राप्त होता है जबकि लिक्विड नैनो यूरिया में उपस्थित नाइट्रोजन 100 प्रतिशत पौधों को प्राप्त होता है। जिससे किसानों को कृषि उत्पादन में कम लागत से अधिक पैदावार प्राप्त हो सकती है। गोष्ठी को संबोधित करते हुये इफ्को क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक मंडल ने किसानों को बताया कि लिक्विड नैनो यूरिया के प्रयोग से मृदा व वायु प्रदूषण नहीं होता जिससे पर्यावरण को भी कोई हानि नहीं होती। एडीओ कृषि महेंद्र सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित क्षेत्रीय किसानों को फसल बीमा, संचारी रोग नियंत्रण, कृषकों को सम्मान निधि प्राप्त करने को ई केवाईसी कराने सहित कृषि विभाग से संबंधित अन्य जानकारियों से अवगत कराया। कृषि गोष्ठी को सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक डा. महावीर सिंह, कृषि विशेषज्ञ सुधीर तोमर, ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, बीडीओ मनोज कुमार शर्मा आदि ने संबोधित किया। गोष्ठी में दौलतराम वर्मा, सियाराम वर्मा, जयप्रकाश राजपूत, उदयवीर राजपूत, होडिल सिंह यादव, नेमसिंह लोधी, किरण कुमार, रामनिवास लोधी, कुलदीप निराला, प्रशांत हल्दिया, पुष्पेंद्र सिंह, इफ्को सेंटर मिरहची से जितेंद्र कुमार, यशपाल सिंह यादव, ग्राम पंचायत सचिव धर्मेंद्र गुप्ता आदि दर्जनों गणमान्य किसान मौजूद थे।