मिरहची: गुरुवार को बीआरसी मिरहची पर ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी मारहरा आरती सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ की महिला संघ की जिलाध्यक्ष कमलेश कुमारी द्वारा फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर प्राथमिक विद्यालय मिरहची प्रथम एवं कंपोजिट विद्यालय मिरहची के सभी बच्चों ने विद्यालय का बैनर एवं स्कूल चलो रैली से संबंधित स्लोगन लिखीं तख्तियां लेकर प्रतिभाग किया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने मिरहची के समस्त अभिभावकों ,नगरवासियों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिये जागरूक किया। रेली में सभी एनपीआरसी के नोडल शिक्षक संकुल द्वारा अपना बैनर लेकर प्रतिभाग किया गया। स्कूल चलो रैली में ब्लाक पीटीआई जयराम सिंह, एआरपी ईश्वर दयाल, आशुतोष विक्रम, गोकुलेन्द्र द्विवेदी, यतेंद्र शर्मा ओमवीर सिंह, सर्वेश सिंह, आदित्य सिसौदिया, अरुणकान्त, चमन बाबू, संजीव कुमार, उमेश वर्मा, कृष्ण कुमार, भूपेंद्र सिंह श्रीकांत यादव, नवनीत यादव, अखिल प्रताप, पंकज यादव, मालविका सिंह, सुमन कुमारी, कृष्णा राजपूत सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *