जनता ने मौका दिया तो बहा दूंगा विकास की गंगा

संवाद सूत्र, मिरहची: 105 मारहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह लोधी ने शुक्रवार दोपहर कस्बा मिरहची के जिन्हैरा मार्ग और मिरहची मारहरा मार्ग पर समर्थकों के साथ पैदल भ्रमणकर स्वयं के लिये वोट मांगे।

भाजपा प्रत्याशी बीरेंद्र सिंह लोधी ने  अपने दर्जनों पार्टी समर्थकों सहित कस्बा मिरहची के जिन्हैरा और मारहरा मार्ग के व्यापारियों से वोट मांगे। इस दौरान विधायक बीरेंद्र सिंह ने मतदाताओं को बताया कि उन्होंने क्षेत्र में विकास कराने के लिये भरसक प्रयास किया है, लेकिन कुछ कार्य और हैं जिनको जनता ने पुन: मौका दिया तो वह शेष विकास कार्यों को कराकर ही रहेंगे। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी जैसे मामलों में लोगों को अपने मरीजों को लेकर सघन उपचार को आगरा ले जाना पड़ता था। अब जिले में मेडिकल बनने के बाद लोगों को उपचार की राहत अवश्य मिली होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को आईटीआई में पढ़ने के लिये अब एटा जाने की जरुरत नहीं है। अब विधानसभा क्षेत्र में ही जल्दी ही राजकीय आईटीआई का निर्माण कार्य जारी है। कस्बा मिरहची की बहुप्रतीक्षित नगर पंचायत बनाये जाने की मांग को भी जल्दी ही पूर्ण कराया जायेगा। सरकार की योजनाओं में प्रत्येक गांव में पानी की टंकी लगाकर घरों तक पानी की सप्लाई को तेजी से कार्य चल रहा है। विधायक के साथ वोट मांगने वालों में ब्लाक प्रमुख रवि वर्मा, जिला पंचायत सदस्य बंटी राजपूत, भागीरथ लोधी, हिमालय राजपूत, श्यामसुंदर मिश्रा सहित दर्जनों पार्टी समर्थक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *