एटा। विस अलीगंज के मतदाता डाकमत सहित ईवीएम से मतदान करने में भी अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। चार बार ईवीएम और इससे पहले मतपत्र से होते रहे चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान करने का रिकॉर्ड यहीं के मतदाताओं के नाम है। पहली विस से लेकर 1962 तक हुए चुनाव में सादा पर्ची से मतदान कराया गया था। पहले विस चुनाव में जलेसर सीट पर 93.14 फीसदी मतदान रहा। इसके बाद 1996 तक मतपत्र के माध्यम से चुनाव कराए गए।
1969 में पहला ऐसा मौका था जब किसी विस के मतदान फीसद ने 70 का आंकड़ा छुआ। मतदाताओं ने यहां के प्रत्याशियों के पक्ष में बंपर मतदान किया। कुल 70.53 फीसदी मत डाले गए। एटा सदर में भी उस समय तक की रिकॉर्ड 67.15 फीसदी वोटिंग रही। हालांकि जलेसर विधानसभा में मतदान फीसद 42.28 ही रहा। जिसके चलते कुल मिलाकर जिले की वोटिंग तो बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन अलीगंज विस के मतदाताओं ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो अब तक किसी भी विस चुनाव में नहीं टूटा।
ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) के जरिए पहली बार 2002 में विधानसभा चुनाव कराए गए। पहली बार ईवीएम के प्रयोग से मतदाताओं में हिचकिचाहट रही। जिले का औसत मतदान 57.53 ही रहा था। अगले चुनावों में मतदाता जागरूक हुए और वोट प्रतिशत बढ़ता गया। 2012 के चुनाव में अलीगंज के मतदाताओं ने ईवीएम से मतदान में रिकॉर्ड बनाया। 66.66 फीसदी वोट डाले गए, जो अभी तक किसी अन्य विधानसभा में नहीं पड़ सके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *