एटा । जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल ने अवगत कराया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिव रात्रि का पर्व दिनांक 01.03.2022 को मनाया जाना प्रस्तावित हे। इस अवसर पर शिवभक्तों/श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न गंगाघाटों, नदियों व सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों/शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता हे। इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई  है।

कैलाश मन्दिर हेतु डिप्टी कलक्टर विवेक राजपूत को, शिव मन्दिर परसौंन हेतु तहसीलदार एटा चन्द्र प्रकाश सिंह, शिव मन्दिर रिजोर हेतु नायब तहसीलदार एटा आशीष कुमार त्रिपाठी को, शिव मन्दिर अचलपुर, मिरहची हेतु बी0डी0ओ0 मारहरा मनोज कुमार शर्मा को, शिव पावर्ती मन्दिर जलेसर हेतु उप जिलाधिकारी जलेसर अलंकार अग्निहोत्री को, शिव मन्दिर पटना पक्षी बिहार जलेसर हेतु तहसीलदार जलेसर राजेश कुमार (प्रथम) को, शिव मन्दिर अवागढ हेतु बी0डी0ओ0 जलेसर महेश चन्द्र को,  श्री नील कण्ठेश्वर मन्दिर धौलेश्वर निधौलीकलां हेतु तहसीलदार न्यायिक एटा अजीत कुमार सिंह को, शिव मन्दिर अलीगंज हेतु तहसीलदार अलीगंज राकेश कुमार (प्रथम) को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है।

उन्होनें कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने तैनाती स्थान पर नियत समय पर पहुॅच कर संबंधित पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगेें, तथा कुशलता की सूचना जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेंगें।

इसके अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के प्रभारी रहेंगें। उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे महाशिव रात्रि त्योहार के दृष्टिगत शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर लें, यदि महाशिव रात्रि के दिन तहसील क्षेत्र में किसी अन्य स्थान पर ड्यूटी लगाना आवश्यक हो, तो संबंधित मजिस्ट्रेट अपने-अपने स्तर से तहसील स्तरीय अधिकारियों को तैनात कर अपर जिला मजिस्ट्रट (प्रशा0) से समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने तहसील क्षेत्र में शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *