एटा (सू0वि0)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महाशिव रात्रि, का पर्व दिनांक 11 मार्च 2021 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर शिवभक्तो/श्रद्धालुओं द्वरा विभिन्न गंगाघाटों, नदियों व सरोवरों से पवित्र जल लेकर शिव मन्दिरों/शिवलयों में जलभिषेक किये जाने के दृष्टिगत जनपद में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मजिस्ट्रेट ड्यूटियां लगाई गई है।
जिला मजिस्टेªट डाॅ विभा चहल के आदेशानुसार तहसीलदार एटा चन्द्र प्रकाश सिंह को कैलाश मन्दिर एटा, तहसीलदार जलेसर राकेश कुमार त्यागी को शिव मन्दिर पटना पक्षी बिहार जलेसर, अपर उप जिलाधिकारी अलंकार अग्निहोत्री को शिव मन्दिर परसौंन, नायब तहसीलदार एटा रवेन्द्र प्रताप सिंह को शिव मन्दिर रिजोर, तहसीलदार अलीगंज राजेश कुमार सिंह को शिव मन्दिर, अलीगंज हेतु मजिस्टेªट तैनात किये गये है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि उक्त सभी मजिस्ट्रेट अपने तैनाती स्थान पर नियत समय पर पहुंच कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा कुशलता की सूचना अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायेंगे।
इसके अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था के प्रभारी रहेंगे। उन्हें निर्देशित किया है कि वे महाशिव रात्रि एवं आगामी होली त्योहार तथा पंचायत निर्वाचन की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर लें, यदि महाशिव रात्रि के दिन तहसील क्षेत्र में किसी अन्य स्थान पर ड्यूटी लागाना आवश्यक हो, तो संबंधित मजिस्ट्रेट अपने-अपने स्तर से तहसील स्तरीय अधिकारियों को तैनात कर अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशा0) से समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनायें रखें।

उत्तराखण्ड आपदा पीडितों की विधिक सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर

एटा (सू0वि0)। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सौरभ कुमार वर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुपालन में उत्तराखण्ड के आपदा पीडितों और उनके परिवार के सदस्यों को उनके कानूनी मुद्दों जैसे पुनर्वास और मुआवजा आदि के संबंध में कानूनी सहायता और सहायता की आवश्यकता हो तो उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दौ पैनल अधिवक्ताओं को विधिक सहायता हेतु नियुक्ति किया गया है। जिनका हेल्पलाइन नम्बर Mr. Arun Shan, Advocate (Joshimath), Panel Lawyer, DLSA, Chamoli, Mobile no- 9690839084 तथा Mr. Gyanendra Khantwal, Advocate (Gopeshwar), Retainer Lawyer, DLSA, Chamoli, Mobile no- 9760379013 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *