एटा (सू0वि0)। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मिशन श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एटा द्वारा दिनांक 24.03.2021 को शीतलपुर ब्लाॅक पर रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न कम्पनियांक द्वारा 19 से 40 वर्ष आयु के हाईस्कूल/इण्टर/स्नातम/आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी।
उन्होनें बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर अवश्य कराये। शैक्षिक योग्यता/आयु के अनुसार sewayojan.up.nic.in पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में आॅनलाइन आवेदन दिनांक 23.03.2021 को अपरान्ह 02 तक अवश्य कर दे आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर कार्यालय से सम्पर्क करें। मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी मास्क का प्रयोग अवश्य करें।