(खाद्य सामग्री देने पहुंचे एसआई ने आगे भी हरसंभव मदद का दिया भरोसा)
मिरहची: थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी कर्ज से दबा युवक रतीराम कुछ माह पूर्व अपनी बूढ़ी मां, तीन बच्चों एवं अपनी पत्नी को छोड़कर घर से भाग गया। पति के घर छोड़ने के कुछ दिनों पश्चात ही पत्नी भी घर छोड़कर चली गई। परिवार को चलाने में बेवस बूढ़ी मां द्वारा मुख्यमंत्री को मदद का ट्वीट किये जाने के बाद आनन फानन हरकत में आई पुलिस ने खाद्य सामग्री भेंटकर भविष्य में आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
कर्ज के बोझ तले दबे रतीराम द्वारा घर छोड़कर भागने के पश्चात परिवार का भरण पोषण करने में अक्षम बूढ़ी मां कपूरी देवी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मदद के लिये ट्विट कर गुहार लगाई। बूढ़ी मां का मदद के लिये ट्विट किये जाने के कुछ घंटे बाद ही एसएसपी एटा उदयशंकर सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर थाना मिरहची को मामले की जांचकर हरसंभव मदद के निर्देश दिये। एसएसपी उदयशंकर सिंह के निर्देश पर हरकत में आये थाना मिरहची प्रभारी थानाध्यक्ष जवाहर सिंह धाकरे तत्काल संबंधित गांव आलमपुर पहुंचे। मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष धाकरे ने बुजुर्ग महिला व उसके नाबालिग बच्चों के भरण पोषण के लिये खाद्य सामग्री में आटा, दाल, नमक, मसाले, चीनी, तेल, चाय, बिस्कुट व फलों की टोकरी भेंटकर आगे भी हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। मिरहची के प्रभारी थानाध्यक्ष जवाहर सिंह धाकरे के जनहितकारी कार्य की क्षेत्रीय लोगों में सर्वत्र सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *