मिरहची: रतनपुर के ब्रह्मदेव आश्रम के राधा कृष्ण मंदिर पर सोमवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ।
गाँव रतनपुर निवासी मक्खन सिंह यादव फौजी ने सेना से सकुशल सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में श्री मदभागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गांव की दर्जनों महिलायें नंगे पैर सिर पर गंगाजल से भरे कलश मंगल गीत गाते हुये भागवत पांडाल तक लाईं। यात्रा के पश्चात भागवत गद्दी पर बैठे विद्वान भागवताचार्य बिजेंद्र सिंह ने पहले दिन गौकर्ण और द्दंदकारी की कथा का वृतांत सुनाते हुये गौकर्ण और द्दंदकारी के चरित्र पर प्रकाश डाला गया। कथा श्रवण कर रहे परीक्षित रामप्रकाश यादव,
संत श्री पीपल मुनि महाराज, श्री लज्जाराम महाराज,
शिक्षक नेता अवधेश यादव, शिक्षक श्याम बाबू, रामबाबू सिंह, बिशेष आचार्य, अवनीश कुमार, हनी यादव, देवराज सिंह, विजय बीर सिंह, लालू यादव, टीटू, गुलशन यादव, सौरभ यादव, रिंकू यादव, आशीष कुमार, विशाल, बिक्रम सिंह, सुगम यादव, लड्डू गोपाल, टिंकल यादव, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, गुनगन, रौकी, सुधीर कुमार, नीलू यादव, कालू यादव आदि लोगों ने कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *