.BUDAUN SHIKHAR

ब्रेकिगं न्यूज — एटा

रिपोर्ट — गुड्डू अब्बास

कलेक्ट्रेट बार के पूर्व सचिव राकेश यादव के पुत्र आकाश यादव पर हुऐ प्राणघातक हमले मे नामजद शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट बार एसोसियेशन के आव्हान पर आज मंगलवार को अधिवक्ताओं के विशाल धरने के समर्थन मे कलेक्ट्रेट परिसर के सभी व्यापारियों ने बन्द किऐ अपने प्रतिष्ठान!!. अधिवक्ताओं की महाहडताल को भाजपा के सदर विधायक विपिन वर्मा “डेविड ” व सपा के एम एल सी असीम यादव ने धरना स्थल पर आकर किया समर्थन का ऐलान!!. अधिवक्तागंण का शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने तक आर -पार की जगं का ऐलान !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *